पटनाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वारियर्स लगातार अपने काम को निष्ठतापुर्वक अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में लोगों ने कोरोना योद्धाओं को राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में सम्मानित किया है. पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों को फूल और अंगवस्त्र देकर समाज सेवियों ने हौसला अफजाई की है.
नौबतपुर के स्थानीय समाजसेवी राकेश कुमार मिश्रा, विनोद अग्रवाल, ऋषिकेश कुमार की तरफ से नौबतपुर के सरस्वती विद्यामंदिर में कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया गया. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नौबतपुर के नगरपंचायत के कर्मचारी, पुलिस कर्मी दिन रात शहरों में काम कर रहे हैं. नगर पंचायत के कर्मी रोजाना क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर छिड़काव का काम कर रहे हैं. वहीं, साथ मीडिया और पुलिस कर्मी भी दिन-रात अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
सम्मान से भाव-विभोर हुए सफाईकर्मी
नगर पंचायत के महिला और पुरुष सफाईकर्मियों ने इस सम्मान के लिए लोगों का धन्यवाद किया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि नौबतपुर की जनता ने हमेशा से सम्मान दिया है और इस संकट की घड़ी में भी कर रही है. सफाईकर्मियों ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मुश्किल की घड़ी में भी काम करते रहेंगे.
सम्मानित कर बढ़ाया गया हौसला
समाजसेवी अनिल कुमार नारायण ने बताया इस महामारी नगर पंचायत के सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी दिन-रात लगे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना लोग काम कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया है.