पटनाः बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) की सदस्य अंजू बाला का शुक्रवार को एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. उनके अभिनंदन के लिए बड़ी संख्या में पहले से ही महिलाएं मौजूद थी. हाल के दिनों में वैशाली और जमुई में दलित समाज के नेताओं की हत्या मामले का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान लिया है और यही कारण है कि वो पटना पहुंची हैं.
ये भी पढ़ेंः Vaishali Crime: दलित नेता राकेश हत्याकांड पर लालगंज थानाध्यक्ष निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
दलितों को टारगेट कर हो रहे हमलेः पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार दलित समाज को टारगेट कर हमला किया जा रहा है. राष्ट्रीय आयोग ने तमाम मामलों को लेकर संज्ञान लिया है. बिहार के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी. दोषी अधिकारी और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया जाएगा. राष्ट्रीय आयोग अब दलितों का अपमान नहीं सहने देगी. बिहार सरकार को भी ध्यान देना होगा.
"बिहार में लगातार दलित समाज को टारगेट कर हमला किया जा रहा है. राष्ट्रीय आयोग ने तमाम मामलों को लेकर संज्ञान लिया है. बिहार के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी. दोषी अधिकारी और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया जाएगा. ऐसे मामलों में कोई अधिकारी भी अगर दोषी होंगे तो उन्हें भी नहीं बख्शा जायेगा. दलित पर अत्याचार मामले पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी होगी" -अंजू बाला, सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग
बिहार में दलितों पर हो रहा अत्याचार: अंजू बाला ने कहा कि बिहार में जिस तरह दलितों पर अत्याचार हो रहा है. उसको लेकर आयोग ने संज्ञान लिया है और जमुई और वैशाली में जो घटना हुई है, इसकी जांच भी हमलोग करेंगे. इस घटना को लेकर कई अधिकारियों के साथ हमारी बैठक है. इसमे सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी और अभी तक क्या कार्रवाई हुई है. उसकी भी समीक्षा हम करेंगे. बिहार में दलितों पर अत्याचार को लेकर जो कार्रवाई होनी चाहिए, वो राज्य सरकार को करना चाहिए. अंजू बाला ने कहा कि ऐसे मामलों में कोई अधिकारी भी अगर दोषी होंगे तो उन्हें भी नहीं बख्शा जायेगा. दलित पर अत्याचार मामले पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी होगी.