पटना: विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, इस सत्र के 9 वें दिन सदन में सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए. इसको लेकर मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यदि शांतिपूर्ण सदन चले तो सभी सदस्यों के प्रश्नों का जवाब मिल जाएगा.
नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सदन में सदस्य बहुत ही परिश्रम कर प्रश्न उठाते हैं. सभी सवाल जनहित से जुड़ा होता है. इसी तरह से हमेशा सदन चले. इससे प्रश्नकाल बाधित नहीं हो. सदन में ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब मिल पाएगा. बिहार विधानसभा में बुधवार को सरकार ने 52 प्रश्नों का उत्तर दिया.
विपक्षी सदस्य चर्चा से गायब
विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान एक तरफ जहां मंत्री अपने-अपने विभागों के आय-व्यय का ब्योरा पेश कर रहे थे और अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं में जो नेता मौजूद थे, वह धीरे-धीरे बाहर निकलते गए. आखिर में रामचंद्र पूर्वे ने अपने बाकी बचे सदस्यों के साथ वाकआउट कर दिया. इसके बाद विपक्ष में सिर्फ एक नेता बचे कांग्रेस के प्रेम चंद्र मिश्रा. जो आखिर तक सदन में विपक्ष का कोरम पूरा करते रहे.
सदन में विपक्ष आक्रमक
बता दें कि मानसून सत्र में लगातार विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है. चमकी बुखार और शिक्षा को लेकर विपक्ष हमेशा आक्रमक रवैया अपनाए हुए हैं. विपक्ष लगातार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा की मांग कर रही है. वहीं, सत्र के 9 वीं दिन सदन में साइंस एंड टेक्नोलॉजी और उद्योग विभाग पर चर्चा की गई