पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने तेज प्रताप यादव के बहाने राजद पर वार किया है. तेज प्रताप के सवाल पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि आरजेडी परिवार की पार्टी है उसको जनता की कोई चिंता नहीं है. जब परिवार में स्वार्थ की तकरार होती है तो यह परिणीती तो होती ही है.
पारिवारिक झगड़े में टूटेगा राजद- नंदकिशोर
मंत्री ने कहा कि परिवार की पार्टी परिवार के झगड़े में पूरी तरह बिखर जाएगी और कोई नाम लेवा भी नहीं बचेगा. छपरा सीट पर तेज प्रताप के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर नंदकिशोर ने कहा कि यह उनका निजी मामला है लेकिन परिवार का झगड़ा पूरे राजद को ले डूबेगा.
'कांग्रेस घबरायी हुई है'
वहीं, दूसरी तरफ नंदकिशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पूरी कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. वह लोग बेचैन हैं. उनको लगता है कि मोदी के पक्ष में हवा बह रही है. बिहार में प्रचंड हवा है, इससे बौखला करके वह अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
55 साल तक कांग्रेस ने देश में शासन किया है लेकिन किसी की चिंता नहीं की है. हर बार के चुनाव में गरीब की बात करते हैं और गरीब का भला कभी नहीं किया. आज जो मोदी ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर, महिला सबके विकास के लिए काम किया है. उससे भी आगे बढ़कर देश की सुरक्षा के सवाल पर एक मजबूत प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.