पटना: राजधानी पटना में एक निगमकर्मी की दुकानदारों ने जमकर पिटाई कर (Nagar Nigam employee beaten by Shopkeepers)दी. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. शनिवार की रात निगमकर्मी वार्ड 26 की सड़कों से कचरा उठा रहा था. इसी क्रम में एक खाजा मिठाई का दुकानदार सड़क पर कचरा फेंकने लगा. जिस पर निगमकर्मी ने आपत्ति दर्ज कराई तो दुकानदार को यह बात अच्छी नहीं लगी. उसने कुछ दुकानदारों के साथ मिलकर निगमकर्मी की जमकर पिटाई लगा दी.
यह भी पढ़ें:होली के दिन मारपीट में गंभीर रूप से घायल नालंदा के युवक की PMCH में मौत
कोतवाली थाने में लिखित शिकायत: पीड़ित निगम कर्मी भोला पासवान ने रविवार को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कोतवाली थाना (Kotwali police station) में की है. पीड़ित निगम कर्मी ने बताया कि दुकानदार 10 से 15 की संख्या में थे. सभी ने उसके साथ मारपीट की. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एक आरोपी गिरफ्तार: लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिससे पूछताछ चल रही है. पुलिस के अनुसार मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. फिलहाल जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:भोजपुर में पुरानी रंजिश में दो गुटों में फायरिंग, 3 लोग जख्मी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP