पटना: रमजान को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने जेलों में बंद मुस्लिम कैदियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए जेल प्रशासन ने सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. जेल मैनुअल के मुताबिक जेलों में रह रहे रोजेदारों को रमजान के महीने में विशेष सुविधाएं देने का प्रावधान किया है. ताकि रमजान के महीने में उन्हें अपने धार्मिक कार्यों के निर्वहन में कोई कठिनाई ना आ सके.
जेल प्रशासन की ओर से रमजान के महीने में सभी मुस्लिम कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए एक ही वार्ड में रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि इफ्तार का खाना और सेहरी वितरण में सुविधा हो सके.
ये भी पढ़े:मधुबनी हत्याकांड: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, बिहार सरकार पर साधा निशाना
रमजान को लेकर व्यवस्था करने का दिया गया निर्देश
चूल्हे, ग्लास और पानी के घड़े की व्यवस्था
जेल प्रशासन ने सभी जेल अधीक्षकों एवं उपाधीक्षकों को रोजेदारों का इफ्तार बनाने के लिए सभी केंद्रीय कारा में दो चूल्हे और मंडल कारा एवं उप-कारा में एक चूल्हे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी रोजेदार वार्डों में पानी के घड़े, हैंडल वाले ग्लास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
जेल प्राशासन की ओर से सभी अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को यह सुनिश्चित करते हुए इन कैदियों को एक साथ रहने की इजाजत दी जाए कि दो गुटों के साथ रहने से विधि व्यवस्था में कोई समस्या न उत्पन्न हो.
ये भी पढ़े: कटिहार में लोजपा नेता को मारी गोली, कुख्यात मोहन ठाकुर पर गोली मारने का आरोप
अलग-अलग नमाज अदा कर सकते हैं कैदी
रमजान के महीने में जेल में बंद कैदियों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि कैदी सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए अलग-अलग नमाज अदा कर सकते हैं. जेल प्रशासन की ओर से मुस्लिम कैदियों के लिए रमजान के महीने में प्रत्येक सेंट्रल जेल की लाइब्रेरी में दो पेटी कुरान शरीफ और सभी मंडल और उपकारा में एक-एक पेटी कुरान शरीफ रखा जाएगा.
गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में रोजेदार कुरान शरीफ पढ़ना पसंद करते हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से सेनेटाइज किया हुआ एक टोपी भी उपलब्ध कराया जाएगा.