पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मुखिया के अधिकार में कटौती को लेकर पहले से ही बिहार राज्य मुखिया संघ के प्रतिनिधि प्रदर्शन (Mukhiya Sangh agitation in Patna ) कर रहे हैं. गुरुवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सभी जिलों से आए मुखिया ने विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई. इसके बाद मुखिया संघ के सभी सदस्य पटना के आर ब्लॉक चौराहे से विधानसभा के तरफ बढ़े ही थे कि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में नवनिर्वाचित मुखिया संघ का प्रदर्शन, डोंगल नहीं मिलने पर जताया विरोध
विधानसभा घेराव करने निकले सूबे के सभी मुखिया पुलिस ने रोकाः प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मुखिया का कहना है कि लगातार राज्य सरकार उनके अधिकारों में कटौती कर रही है. चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे वह मनरेगा योजना हो, सभी में उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. अधिकारियों की मनमानी जारी है. भोजपुर जिले से प्रदर्शन में भाग लेने आए मुखिया सुनील कुमार राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में राज्य और केंद्र सरकार दोनों लगातार कटौती कर रही है.
कई योजनाओं में मुखिया के अधिकार छीने जा रहेः सुनील कुमार राय ने कहा कि बिहार में अफसर मनमानी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या मनरेगा योजना हो, या पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना हो, इन सब में मुखिया को कोई अधिकार नहीं दिया गया है. इन्हीं सब अधिकारों की मांग को लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बिहार राज्य मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सरकार पर कई आरोप लगाया और कहा कि बिहार में अधिकारियों की मनमानी जारी है.
"पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में राज्य और केंद्र सरकार दोनों लगातार कटौती कर रही है. बिहार में अफसर मनमानी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या मनरेगा योजना हो, या पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना हो, इन सब में मुखिया को कोई अधिकार नहीं दिया गया है" - सुनील कुमार राय, मुखिया
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शनः मिथिलेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. हमलोग बार-बार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो योजनाएं पंचायत में चलती है. उसमें मुखिया के अधिकार में कटौती नहीं की जाए. आज हम लोग विधानसभा घेराव को निकले थे, पुलिस ने रोक दिया है. हमलोग राजभवन जाकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देंगे. जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जाएगी, तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
"आज हम लोग विधानसभा घेराव को निकले थे, पुलिस ने रोक दिया है. हमलोग राजभवन जाकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन देंगे. जब तक हमारी मांगें मानी नहीं जाएगी, तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा" -मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष, बिहार राज्य मुखिया संघ