पटनाः तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Congress President Revanth Reddy) ने बिहारियों को लेकर जो टिप्पणी की है, उसके बाद वे बिहार के सियासी दलों के निशाने पर हैं. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (CM Chandrashekhar Rao Has Bihari DNA) के डीएनए को लेकर जो कहा उसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. लोजपा के बाद अब आरजेडी ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष के बयान की निंदा की है और उनसे तुरंत माफी मांगने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने KCR के DNA को बताया बिहारी
रेवंत रेड्डी के बयान पर राजद ने आपत्ति जताई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बिहारी ही हैं, जिनकी बदौलत हर राज्य में विकास के कार्य हो रहे हैं. चाहे वह शीर्ष अधिकारी हों या विकास कार्यों में भागीदारी करने वाले मजदूर, हर स्तर पर अगर बिहार के लोग अन्य राज्यों में नहीं हों तो वहां विकास के कार्य प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ेंः 'तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए', LJPR ने कहा- अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाए कांग्रेस
राजद नेता ने कहा कि पंजाब हो, मुंबई और दिल्ली हो या फिर हैदराबाद, हर जगह बिहार का परचम लहरा रहा है. बिहारी होना गौरव की बात है. लेकिन जिस तरह से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने टिप्पणी की है यह अत्यंत निंदनीय है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस को इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
भी पढ़ें- CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज
आपको बता दें कि तेलंगाना प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का डीएनए बिहारी है. वे मुख्य सचिव सोमेश कुमार (Telangana Chief Secretary Somesh Kumar) और कार्यवाहक डीजीपी अंजनी कुमार जैसे बिहारी अधिकारियों के भरोसे राज्य चला रहे हैं. रेवंत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी हमला करते हुए ये टिप्पणी की. दरअसल टीआरएस ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ा है.
रेवंत रेड्डी ने ये भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर रहने वाले केसीआर अब राजनीतिक रणनीतिकार बिहार के प्रशांत किशोर की मदद ले रहे हैं. रेवंत केसीआर के नेतृत्व वाली टीआरएस के खिलाफ तेलंगाना की भावना को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले पंजाब के सीएम चन्नी ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से भैया पंजाब में आकर शासन नहीं कर सकते. जिसके बाद कांग्रेस के ये नेता लगातार बिहार के नेताओं के निशाने पर हैं और इसे लेकर कांग्रेस को लगातार घरने की कोशिश जारी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP