पटना: राज्या में बढ़ रहे अपराध पर सरकार से लगातार सवाल पूछा जा रहा है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी. इस पर भी पुलिस प्रशासन से सवाल हो रहे हैं. अब सत्तापक्ष को भी सब कुछ ठीकठाक नहीं दिख रहा है. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता पर हमला चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के लाल किले पर जो उपद्रव हुआ था उसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया.
रामकृपाल यादव की बड़ी बातें
- बिहार में जो भी अपराध हो रहे हैं. अपराधी पकड़े जा रहे हैं. प्रशासन के लोग अपना काम कर रहे हैं.
- जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसमें कोई दिक्कत नहीं है.
- दिल्ली के लाल किला की प्राचीर पर जो भी कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
- देश की जनता देख रही है कि किसने ऐसा करवाया है.
- विपक्ष के लोगों को जनता समय आने पर फिर से जवाब देगी .
यह भी पढ़ें- रोहतास: शिप्रा एक्सप्रेस के यात्री की हार्ट अटैक से मौत, मृतक कोलकाता में करता था गार्ड का काम
'धान अब भी बची हुई है'
बिहार में किसानों के धान खरीदगी पर भी सांसद ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि धान की खरीदी हो रही है लेकिन अभी भी किसानों की धान बची हुई है. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री से बात की गई है. धान क्रय की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है. जिससे किसान अपने बचे धान भी बेच सकेंगे.