ETV Bharat / state

शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव, सरकार से उचित मुआवजे की मांग - पटना में करंट लगने से युवक की मौत

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव पटना के पुनपुन के पोठही में करंट लगने से युवक की मौत की घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

Ramkripal Yadav arrives to meet family of deceased
Ramkripal Yadav arrives to meet family of deceased
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:22 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव जिले के पुनपुन के पोठही में करंट लगने से युवक की मौत की घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. रामकृपाल यादव ने शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं सरकारी मुआवजा की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें:- BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका

पुनपुन के पोठही गांव में एक युवक की करंट लगने से हुई मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छाई है. वहीं शोकाकुल परिवार से मिलकर पूर्व मंत्री ने दुख की घड़ी में हिम्मत देते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं उन्होंने सरकार से अविलंब मुआवजा देने को कहा है. दरअसल सोमवार को पुनपुन के पोठही स्थित कृषि फॉर्म में मोटर पंप चलाने के दौरान करंट लगने से 18 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:- भागलपुर: आग लगने से बस्ती के 400 घर जलकर राख, करोड़ों रुपये का नुकसान

मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार पिछले दो-तीन महीने से कृषि फॉर्म में प्राइवेट रूप से काम कर रहा था. लेकिन युवक की मौत के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी ने सूरज कुमार के प्रति संवेदना नहीं दिखाई. यहां तक कि यह भी नहीं बताया कि सूरज कुमार यहां काम करता था. मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव जिले के पुनपुन के पोठही में करंट लगने से युवक की मौत की घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. रामकृपाल यादव ने शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं सरकारी मुआवजा की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें:- BJP को हराने के लिए RJD का बिना शर्त TMC को समर्थन, कांग्रेस-वामदलों को झटका

पुनपुन के पोठही गांव में एक युवक की करंट लगने से हुई मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छाई है. वहीं शोकाकुल परिवार से मिलकर पूर्व मंत्री ने दुख की घड़ी में हिम्मत देते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं उन्होंने सरकार से अविलंब मुआवजा देने को कहा है. दरअसल सोमवार को पुनपुन के पोठही स्थित कृषि फॉर्म में मोटर पंप चलाने के दौरान करंट लगने से 18 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:- भागलपुर: आग लगने से बस्ती के 400 घर जलकर राख, करोड़ों रुपये का नुकसान

मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार पिछले दो-तीन महीने से कृषि फॉर्म में प्राइवेट रूप से काम कर रहा था. लेकिन युवक की मौत के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी ने सूरज कुमार के प्रति संवेदना नहीं दिखाई. यहां तक कि यह भी नहीं बताया कि सूरज कुमार यहां काम करता था. मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.