पटनाः पाटलिपुत्रा सांसद राम कृपाल यादव और नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने फुलवारीशरीफ के विभिन्न घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने महापर्व की तैयारियों को जल्द पूरा करने और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए.
भाजपा सांसद राम कृपाल यादव और फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने आज फुलवारी प्रखंड स्थित शिव मंदिर तालाब, बाहादुरपुर तालाब, गोनपुरा सूर्य मंदिर तालाब और दानापुर के खगौल घाट का दौरा किया. इस दौरान छठ महापर्व की तैयारियों और तालाबों की साफ-सफाई का जायजा लिया.
'कम से कम लोग घाटों पर आएं'
सांसद ने महापर्व की तैयारियों को जल्द पूरा करने और व्यवस्था को सही करने की बात कही. सांसद ने लोगों से घरों पर छठ पर्व करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छठ घाटों पर ज्यादा भीड़ लगाने से बचें.
ये भी पढ़ेंः छठ पूजा 2020 : नहाय-खाय से होगी पहले दिन की शुरुआत, ये रहा समय और विधि-विधान
खगौल नहर घाट का भी निरीक्षण
राम कृपाल यादव ने पटना के फुलवाराशरीफ ब्लॉक तालाब और बहादुरपुर तालाब के साथ खगौल नहर घाट का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा है कि फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र के छठ घाटों का जीणोद्धार किया गया है. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि इस बार कोरोना काल में दिए सरकार के निर्देशों को भी ध्यान रखा जाएगा.