ETV Bharat / state

Indian Railway: पटना और मोतिहारी के बीच चलेगी एक जोड़ी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें समय सारणी - Etv Bharat Bihar

बिहार की राजधानी पटना से मोतिहारी के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. एक ट्रेन 15 अप्रैल और दूसरी 16 अप्रैल से चलाई जाएगी. पटना और मोतिहारी के बीच यह ट्रेन आठ जगह रूकेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:47 AM IST

पटनाः रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र तक ट्रेन (Patna to Motihari Train) परिचालन का निर्णय लिया है. मोतिहारी और पटना के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. बताया कि रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से फैसला लिया गया है. राजधानी पटना से उत्तर बिहार आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway News: हावड़ा-रक्सौल के मध्य 15 अप्रैल से समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

15 अप्रैल से सेवा शुरूः शुरू यह सेवा 15 अप्रैल से शुरू होगा. उद्घाटन विशेष के रूप में गाड़ी सं. 05556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से शाम 15.00 बजे खुलेगी और 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसके बीच मोतिहारी से खुलने के बाद 15.08 बजे जीवधारा, 15.20 बजे पिपरा, 15.32 बजे चकिया, 15.42 बजे मेहसी, 16.45 बजे मुजफ्फरपुर, 17.15 बजे रामदयालु नगर, 18.50 बजे हाजीपुर, 19.05 बजे सोनपुर में ठहराव रखा गया है.

मोतिहारी से सुबह 6 बजेः गाड़ी सं. 15556- 15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियमित रुप से चलाया जाएगा. यह 16 अप्रैल से शुरू होगा. गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलेगी और 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. मोतिहारी से खुलने के बाद 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर में इसका ठहराव होगा.

पटलिपुत्र से शाम 7 बजेः वापसी में गाड़ी सं. 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलेगी जो 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. पाटलिपुत्र से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा में रहेगा.

पटनाः रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र तक ट्रेन (Patna to Motihari Train) परिचालन का निर्णय लिया है. मोतिहारी और पटना के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. बताया कि रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से फैसला लिया गया है. राजधानी पटना से उत्तर बिहार आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway News: हावड़ा-रक्सौल के मध्य 15 अप्रैल से समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

15 अप्रैल से सेवा शुरूः शुरू यह सेवा 15 अप्रैल से शुरू होगा. उद्घाटन विशेष के रूप में गाड़ी सं. 05556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से शाम 15.00 बजे खुलेगी और 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसके बीच मोतिहारी से खुलने के बाद 15.08 बजे जीवधारा, 15.20 बजे पिपरा, 15.32 बजे चकिया, 15.42 बजे मेहसी, 16.45 बजे मुजफ्फरपुर, 17.15 बजे रामदयालु नगर, 18.50 बजे हाजीपुर, 19.05 बजे सोनपुर में ठहराव रखा गया है.

मोतिहारी से सुबह 6 बजेः गाड़ी सं. 15556- 15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियमित रुप से चलाया जाएगा. यह 16 अप्रैल से शुरू होगा. गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलेगी और 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. मोतिहारी से खुलने के बाद 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर में इसका ठहराव होगा.

पटलिपुत्र से शाम 7 बजेः वापसी में गाड़ी सं. 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलेगी जो 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. पाटलिपुत्र से खुलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा में रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.