पटना(पालीगंज): जिले के पालीगंज से दुष्कर्म का नया मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने मामले में एफआईआर दर्ज करवायी है. वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
पूरे मामले में आरोपी ने रिश्ते में चाची के साथ वारदात को अंजाम दिया है. एफआईआर में महिला के 18 महीने के बच्चे को जान से मारने की धमकी और उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवायी गई है.
अगवा कर किया गया दुष्कर्म
संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बयान में ऐसा कहा गया है कि अपने बच्चे के साथ बाजार से सब्जी खरीद लौट रही महिला को युवक लिफ्ट देने के बहाने ले गया और वहीं, इस वारदात को अंजाम दिया.
मजिस्ट्रेट बयान दर्ज
पूरे मामले में महिला की मेडिकल जांच करवायी जा रही है. 164 के तहत महिला का मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बढ़ा अपराधियों का मनोबल
बता दें कि इन दिनों बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ गया है. जिससे लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं. दो दिनों में राज्य में लाखों की लूट की घटना सामने आई है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.