पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर उसका मुंह बंद कर घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं आरोपी को इलाज के लिये पटना मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची घर के बाहर सो रही थी. तभी पड़ोसी ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. जहां लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.