ETV Bharat / state

पटना में 'बेलगाम भीड़तंत्र': गिड़गिड़ाता रहा युवक, पीट-पीटकर ले ली जान - मॉब लिंचिंग न्यूज

गांव-गांव घूमकर ये घोषणा की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि बच्चा चोरी की घटना होती है तो इसकी सबसे पहले जानकारी पुलिस को दें.

युवक को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 6:21 PM IST

पटना: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. बच्चा चोरी की अफवाह में आये दिन बेकसूरों की जान जा रही है. शनिवार को नौबतपुर में इसी अफवाह ने एक और निर्दोष की जान ले ली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुये 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर की है. शनिवार को इलाके में अचानक बच्चा चोरी होने की अफवाह फैली. उसी वक्त एक अंजान व्यक्ति वहां से गुजर रहा था. इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, लाठी डंडे से लैश सैकड़ों लोगों ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी पिटाई शुरू कर दी.

patna
मामले में 23 लोग गिरफ्तार

बच्चा चोरी के आरोप में हत्या
व्यक्ति हाथ जोड़कर पूछता रहा कि उसकी गलती क्या है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और जमकर लाठी डंडे बरसाते रहे. भीड़ ने हाथ पैर बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील
नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि मॉब लिंचिंग को रोकने के लिये पुलिस अधिकरी के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में लगातार बैठक की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव घूमकर ये घोषणा की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि बच्चा चोरी की घटना होती है तो इसकी सबसे पहले जानकारी पुलिस को दें.

बच्चा चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं
मॉब लिंचिंग की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ दिनों में पटना जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले रूपसपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोरी के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया था.

पटना: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. बच्चा चोरी की अफवाह में आये दिन बेकसूरों की जान जा रही है. शनिवार को नौबतपुर में इसी अफवाह ने एक और निर्दोष की जान ले ली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुये 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर की है. शनिवार को इलाके में अचानक बच्चा चोरी होने की अफवाह फैली. उसी वक्त एक अंजान व्यक्ति वहां से गुजर रहा था. इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, लाठी डंडे से लैश सैकड़ों लोगों ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी पिटाई शुरू कर दी.

patna
मामले में 23 लोग गिरफ्तार

बच्चा चोरी के आरोप में हत्या
व्यक्ति हाथ जोड़कर पूछता रहा कि उसकी गलती क्या है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और जमकर लाठी डंडे बरसाते रहे. भीड़ ने हाथ पैर बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील
नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि मॉब लिंचिंग को रोकने के लिये पुलिस अधिकरी के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में लगातार बैठक की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव घूमकर ये घोषणा की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि बच्चा चोरी की घटना होती है तो इसकी सबसे पहले जानकारी पुलिस को दें.

बच्चा चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं
मॉब लिंचिंग की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ दिनों में पटना जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले रूपसपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोरी के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Intro:पटना पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। बच्चा चोर के अफवाह के चलते आये दिन बेकसूर लोगो की जान जा रही है । शनिवार को नौबतपुर में इसी अफवाह ने एक और निर्दोष की जान ले ली। हालांकि पुलिस इस बार मॉब लिंचिंग में फंसे व्यक्ति की जान तो नही बचा पाई पर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।Body:घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के महमदपुर की है जहां शनिवार को अचानक बच्चा चोर की अफवाह फैली और उस इलाके से गुजर रहा एक अंजान व्यक्ति जो ये भी नही जान रहा था कि अगले कुछ घंटो में उसके साथ क्या होने वाला है अचानक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले की वो कुछ समझ पाता लाठी डंडे से लैश सैकड़ो लोगो ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी धुनाई शुरू कर दी। कोई उसे घसीट रहा था तो कोई उसे जमीन पर लिटाकर उसपर एक के बाद एक लाठियां बरसा रहा था और वो बेचारा हाँथ जोड़कर सब से सिर्फ इतना ही पूछ रहा था कि उसे क्यों पीट रहे उसने कुछ नही किया बावजूद इसके लोग उस निर्दोष पर तबतक लाठियां बरसते रहे जबतक उसकी जान नही चली गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगो के चंगुल से उसे बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया पर इलाज के दौरान उसकी जान चली गईं । Conclusion:मॉब लिंचिंग का ये कोई पहला मामला नही है।पिछले कुछ दिनों में पटना जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमे पुलिस ने कई लोगो की जाने भी बचाई है पर कई निर्दोष लोगों की जान भी चली गई है। अभी कुछ दिन पहले रूपसपुर थानाक्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोर के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी जिसमे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला समेत 32 लोगो को गिरफ्तार किया था और आज फिर एक व्यक्ति की उसी अफवाह के चलते कातिल भीड़ ने जान ले ली। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगो को गिरफ्तार किया है और उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई और वरीय पुलिस अधिकारियों के लगातार चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमो के बावजूद बच्चा चोर की अफवाह लोगो की जाने ले रहा है। बहरहाल अब जरूरत है ऐसे मामलों में गिरफ्तार लोगों के साथ सख्त कार्रवाई किये जाने के ताकि लोग इससे सबक ले कर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से दूर रहे। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है।
बाईट - सम्राट दीपक कुमार - थानाध्यक्ष - नौबतपुर थाना

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत..नौबतपुर पटना
Last Updated : Aug 10, 2019, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.