पटना: राज्यपाल कोटे से आज 12 विधान पार्षद का मनोनयन किया गया. बीजेपी कोटे से डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी विधान पार्षद बनाए गए. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पेशे से प्रोफेसर हैं. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं शिक्षक हूं, हम सिर्फ शिक्षा की स्थिति पर ही बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार
''राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जो बिहार की अभी स्थिति है, उसमें वर्तमान सरकार ने शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय और चाणक्य लॉ कॉलेज के तरह का संस्थान बनाया है. शिक्षा में सुधार के लिए प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के भी कई भवन बनाए हैं. शिक्षकों की लगातार बहाली हो रही है. निश्चित तौर पर शिक्षा सुधार को लेकर जो काम हमारी सरकार कर रही है, उसी को आगे बढ़ाना है''- राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद
विपक्ष पर कसा तंज
राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष जब सरकार में थी तो बिहार में शिक्षा का क्या हाल था वो सब जानते हैं. आज विपक्ष में बैठे लोग जो बोल रहे हैं, कितना उचित है जनता जानती है. आज कई विश्वविद्यालय बिहार में बने हैं. विद्यालय को अपग्रेड कर माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित किया गया है. हमें लगता है कि चरवाहा विश्वविद्यालय नहीं खुला, इसीलिए वो लोग शिक्षा की हालात को बिहार में खराब बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार के विद्यालयों की स्थिति काफी अच्छी हुई है और शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.