ETV Bharat / state

दिवंगत को 'दिगवंत' कहने पर विधायकों ने किया स्पीकर का बचाव, कहा- 'इंसानों से गलती हो जाती है' - अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा

सोमवार को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की जुबान फिसल गई. उन्होंने दिवंगत को दिगवंत कहकर संबोधित किया. इस पर सभी विधायकों ने स्पीकर का बचाव किया है.

Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha
Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:03 PM IST

पटना: सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो गया. शोक प्रस्ताव (Condolence Motion In Bihar Assembly) पढ़ने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लेकिन इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) शोक प्रस्ताव जब पढ़ रहे थे उस समय श्रद्धांजलि देने में दिवंगत की जगह 'दिगवंत' उच्चारण कर रहे थे. हालांकि बिहार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के उच्चारण पर कहा कि गलती हो गई होगी. उन्होंने जान बूझकर गलती नहीं की है.

यह भी पढ़ें- ये हैं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष- सदन के सभी दिवंगत को बता दिए 'दिगवंत'

'कभी-कभी पढ़ने लिखने में गलती हो जाती है, आदमी ही हैं. उनकी भावना वही थी जितने भी दिवंगत हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई उनको श्रद्धांजलि दी जाए. उच्चारण में गलती हुई है लेकिन मंशा सही थी.'- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

'इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं. हां उनका कहने का मतलब वही था गलती से उन्होंने दिगवंत बोल दिया होगा. उन्नीस-बीस होता रहता है.'- राहुल कुमार, आरजेडी विधायक

'उतना ध्यान नहीं दे पाए हम. हो सकता है उच्चारण में गड़बड़ी हो गई हो. यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.'- अमरजीत कुशवाहा,माले विधायक

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शोक संदेश पढ़ते हुए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने दिवंगत को 'दिगवंत' कहकर संबोधित किया. पूरी शोक सभा में किसी ने उन्हें रोकने-टोकने की कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़ें- विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

पटना: सोमवार से बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो गया. शोक प्रस्ताव (Condolence Motion In Bihar Assembly) पढ़ने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लेकिन इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) शोक प्रस्ताव जब पढ़ रहे थे उस समय श्रद्धांजलि देने में दिवंगत की जगह 'दिगवंत' उच्चारण कर रहे थे. हालांकि बिहार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के उच्चारण पर कहा कि गलती हो गई होगी. उन्होंने जान बूझकर गलती नहीं की है.

यह भी पढ़ें- ये हैं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष- सदन के सभी दिवंगत को बता दिए 'दिगवंत'

'कभी-कभी पढ़ने लिखने में गलती हो जाती है, आदमी ही हैं. उनकी भावना वही थी जितने भी दिवंगत हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई उनको श्रद्धांजलि दी जाए. उच्चारण में गलती हुई है लेकिन मंशा सही थी.'- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक

'इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं. हां उनका कहने का मतलब वही था गलती से उन्होंने दिगवंत बोल दिया होगा. उन्नीस-बीस होता रहता है.'- राहुल कुमार, आरजेडी विधायक

'उतना ध्यान नहीं दे पाए हम. हो सकता है उच्चारण में गड़बड़ी हो गई हो. यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.'- अमरजीत कुशवाहा,माले विधायक

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शोक संदेश पढ़ते हुए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने दिवंगत को 'दिगवंत' कहकर संबोधित किया. पूरी शोक सभा में किसी ने उन्हें रोकने-टोकने की कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़ें- विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.