पटना (बिहटा): राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया (Miscreants Shot Youth In Bihta) है. बिहटा इलाके में रामनवमी के मौके पर वन देवी से पूजा कर लौट रहे बाइक सवार युवक पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. घटना में युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
मंदिर से पूजा कर लौट रहे युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक रामनवमी के मौके पर युवक पूजा करने के लिए वन देवी मंदिर गया था. जहां से पूजा कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृत युवक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. युवक पर फायरिंग क्यों की गई है ? इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस कई बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP