ETV Bharat / state

बिहटा के निजी स्कूल बिल्डिंग में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, कई सामान जलकर राख - बिहटा में असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगाई आग

बिहटा में बदमाशों ने स्कूल बिल्डिंग में आगजनी की घटना (Miscreants set ablaze school building in Bihta) को अंजाम दिया है. निजी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में स्कूल बिल्डिंग में आग
बिहटा में स्कूल बिल्डिंग में आग
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 12:10 PM IST

बिहटा में स्कूल बिल्डिंग में आगजनी

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में निजी स्कूल में आग (Fire in Private School in Bihta) लगाने की घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में बीते देर रात को असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें स्कूल का तमाम फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आगलगी की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है. फिलहाल आगलगी के पीछे की वजह पता नही चल पाई है.

पढ़ें-पटना के फुलवारी शरीफ में लगी भीषण आग, कोठी जलकर हुई राख

लाखों का सामान जलकर राख: मिली जानकारी के मुताबिक कन्हौली गांव स्थित एक निजी मकान में बीते तीन सालों से किराये पर द स्वामी विवेकानंद मेमोरियल स्कूल का संचालन किया जा रहा है. बीते दिन स्कूल चलने के बाद उसे लॉक कर सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह को गार्ड जब स्कूल खोलने पहुंचा तो देखा कि स्कूल के अंदर से आग का धुंआ निकल रहा है. जिसके बाद स्कूल संचालक को सूचना दी गई. स्कूल खुलने के बाद साभी सामान टूटा हुआ मिला. बेंच, डेस्क समेत अन्य सामानो में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना देने पर पुलिस कई घण्टे बाद पहुंची है.

पिछले से स्कूल में हुई एक और वारदात: घटना के संबध में स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल के दो स्टाफ ने सूचना दी कि अपने स्कूल में आग लगी हुई है. जब पहुंचे तो देखा कि स्कूल के फनीचर समेत अन्य समान में आग लगाया गया था. साथ ही पंखा, सीढ़ी और रेलिंग को भी तोड़ा गया. लगभग लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. वहीं पुलिस को सूचना देने के कई घण्टे के बाद वो पहुंची है. वहीं घर के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह स्कूल के शिक्षक ने सूचना दी कि मेरे मकान में आग लगी हुई है और स्कूल का सामान पूरा जलकर बर्बाद हो चुका है. मकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन काफी घंटो बाद प्रशासन मौके पर पहुंची. आगे जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल भी स्कूल में चोरों ने चोरी की थी जिसमें सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे.

"स्कूल के दो स्टाफ ने सूचना दी कि अपने स्कूल में आग लगी हुई है. जब पहुंचे तो देखा कि स्कूल के फनीचर समेत अन्य समान में आग लगाया गया था. साथ ही पंखा, सीढ़ी और रेलिंग को भी तोड़ा गया. लगभग लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. वहीं पुलिस को सूचना देने के कई घण्टे के बाद वो पहुंची है."-मुकेश कुमार, स्कूल शिक्षक

"सुबह स्कूल के शिक्षक ने सूचना दी कि मेरे मकान में आग लगी हुई है और स्कूल का सामान पूरा जलकर बर्बाद हो चुका है. पिछले साल भी स्कूल में चोरों ने चोरी की थी जिसमें सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे."-जितेंद्र कुमार, घर का मालिक

जांच में जुटी पुलिस: इस संबध में बिहटा थानाप्रभारी सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि थाने में पुलिसकर्मियों की कमी है अधिकतर पुलिस पदाधिकारी चुनाव और विधानसभा में लगे हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई जिसमें पता चला है कि स्कूल में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल स्कूल के मालिक के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है.

"थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि थाने में पुलिसकर्मियों की कमी है अधिकतर पुलिस पदाधिकारी चुनाव और विधानसभा में लगे हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई जिसमें पता चला है कि स्कूल में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है."-सनोवर खान, बिहटा थानाप्रभारी

पढ़ें- पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में भीषण आग, कई मीटर तक उठ रहीं लपटें



बिहटा में स्कूल बिल्डिंग में आगजनी

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में निजी स्कूल में आग (Fire in Private School in Bihta) लगाने की घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में बीते देर रात को असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें स्कूल का तमाम फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आगलगी की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है. फिलहाल आगलगी के पीछे की वजह पता नही चल पाई है.

पढ़ें-पटना के फुलवारी शरीफ में लगी भीषण आग, कोठी जलकर हुई राख

लाखों का सामान जलकर राख: मिली जानकारी के मुताबिक कन्हौली गांव स्थित एक निजी मकान में बीते तीन सालों से किराये पर द स्वामी विवेकानंद मेमोरियल स्कूल का संचालन किया जा रहा है. बीते दिन स्कूल चलने के बाद उसे लॉक कर सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह को गार्ड जब स्कूल खोलने पहुंचा तो देखा कि स्कूल के अंदर से आग का धुंआ निकल रहा है. जिसके बाद स्कूल संचालक को सूचना दी गई. स्कूल खुलने के बाद साभी सामान टूटा हुआ मिला. बेंच, डेस्क समेत अन्य सामानो में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना देने पर पुलिस कई घण्टे बाद पहुंची है.

पिछले से स्कूल में हुई एक और वारदात: घटना के संबध में स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल के दो स्टाफ ने सूचना दी कि अपने स्कूल में आग लगी हुई है. जब पहुंचे तो देखा कि स्कूल के फनीचर समेत अन्य समान में आग लगाया गया था. साथ ही पंखा, सीढ़ी और रेलिंग को भी तोड़ा गया. लगभग लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. वहीं पुलिस को सूचना देने के कई घण्टे के बाद वो पहुंची है. वहीं घर के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह स्कूल के शिक्षक ने सूचना दी कि मेरे मकान में आग लगी हुई है और स्कूल का सामान पूरा जलकर बर्बाद हो चुका है. मकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन काफी घंटो बाद प्रशासन मौके पर पहुंची. आगे जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल भी स्कूल में चोरों ने चोरी की थी जिसमें सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे.

"स्कूल के दो स्टाफ ने सूचना दी कि अपने स्कूल में आग लगी हुई है. जब पहुंचे तो देखा कि स्कूल के फनीचर समेत अन्य समान में आग लगाया गया था. साथ ही पंखा, सीढ़ी और रेलिंग को भी तोड़ा गया. लगभग लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. वहीं पुलिस को सूचना देने के कई घण्टे के बाद वो पहुंची है."-मुकेश कुमार, स्कूल शिक्षक

"सुबह स्कूल के शिक्षक ने सूचना दी कि मेरे मकान में आग लगी हुई है और स्कूल का सामान पूरा जलकर बर्बाद हो चुका है. पिछले साल भी स्कूल में चोरों ने चोरी की थी जिसमें सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे."-जितेंद्र कुमार, घर का मालिक

जांच में जुटी पुलिस: इस संबध में बिहटा थानाप्रभारी सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि थाने में पुलिसकर्मियों की कमी है अधिकतर पुलिस पदाधिकारी चुनाव और विधानसभा में लगे हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई जिसमें पता चला है कि स्कूल में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल स्कूल के मालिक के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है.

"थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि थाने में पुलिसकर्मियों की कमी है अधिकतर पुलिस पदाधिकारी चुनाव और विधानसभा में लगे हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई जिसमें पता चला है कि स्कूल में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है."-सनोवर खान, बिहटा थानाप्रभारी

पढ़ें- पटना के सिपारा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन में भीषण आग, कई मीटर तक उठ रहीं लपटें



Last Updated : Dec 15, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.