पटना: राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के कॉलेजिएट के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े रिटायर्ड ज्वाइंट सेकेट्री की पत्नी से जेवरात लूट लिए. इस वारदात में चेन, बालियां, दो अंगूठियां और पर्स में रखे 5 हजार रुपये छीन लिये गये.
बदमाशों ने महिला से लूटे जेवरात
जानकारी के मुताबिक, पटना सचिवालय शाखा के ज्वाइंट सेकेट्री पद से रिटायर्ड फनींद्र भूषण पाठक की पत्नी से अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बीच सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दिया. वह सामान लेने के लिए घर से निकली थी. बाइक सवार ने कांति देवी को बीच सड़क पर रोककर डॉक्टर का पता पूछा तो उन्होंने बताया कि मालूम नहीं है. तब बगल में खड़े दूसरे युवक ने कांति देवी की कमर में तमंचा सटाकर गले के सोने के चेन, बालियां और 5 हजार रुपये छीन लिए.
पीड़िता कांति देवी बताती हैं कि जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक देखते ही देखते दोनों अपराधी भाग निकले. वहीं घर पहुंचकर इस पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी. घटना की जानकारी मिलते ही रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेट्री फनींद्र भूषण पाठक ने कदमकुआं थाने में शिकायत की.
पीड़िता के पति ने की थाने में शिकायत
पीड़िता के पति कहते हैं कि अब हालात ऐसे हैं कि सीनियर सिटीजन किसी काम से भी पैदल बाहर निकले तो अपराधी हथियार के बल पर अपराध को अंजाम देकर पैदल ही भाग निकलते हैं. पुलिस उनको खोजने के लिए लकीर पीटती नजर आती है. हालांकि, रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिखित शिकायत देने के बाद कदमकुआं पुलिस लुटेरों को चिन्हित करने में जुट गई है.