पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया और एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
आरोपी युवक का नाम नरेंद्र कुमार उर्फ रोहित बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि बच्ची पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी युवक ने बच्ची को खेलने के लिए बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. बच्ची ने घर लौटकर परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बेतिया में जिंदा जलाई गई युवती की मौत
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी लगातार बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता था. अपने साथ हो रही इस छेड़छाड़ को जैसे ही बच्ची ने परिजनों को बताया, उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस बाबत हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.