पटनासिटीः निशांत गृह में अचानक एक नाबालिग सहवासिन की तबियत खराब होने से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर सहवासिनों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानाकारी मिलने पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
मौत की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के बालिका निशांत गृह में एक नाबालिग सहवासिन की मौत हो गयी. सहवासिन की मौत की खबर सुनते ही पटना सिटी एसडीओ, स्थानीय थाना और दंडाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी नाबालिग
निशांत गृह में तैनात सुरक्षाकर्मी कृष्णन्दन सिंह ने बताया कि 14 वर्षीय विक्षिप्त युवती को कई साल पहले लाया गया था जोकि अनाथ थी. वह मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. जिसका इलाज नालन्दा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. लेकिन दंडाधिकारी के आदेश पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.