छपराः देश में लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो चुका है. देश के सबसे बड़े सदन लोकसभा में पहुंचने के लिये कई सांसदों ने भारी धनराशि कर्च किए हैं. अब किस सांसद ने कितनी धनराशि खर्च की है, इसको लेकर भी लोगों में कौतूहल बना हुआ है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने 70 लाख रूपये की धनराशि की सीमा तय की थी. जिसके अन्तर्गत ही उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़े सभी खर्च करने को कहा गया था. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के आदेश किस हद तक पालन किया.
किसने किया कितना खर्च
सारण और महराजगंज दोनों संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले भाजपा सांसद खर्च के मामले में दूसरे प्रत्याशियों से काफी आगे हैं. पूर्व मंत्री और सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी इस चुनाव में सबसे ज्यादा खर्च करने वाले प्रत्याशी हैं. लेकिन उन्होंने इस चुनाव में मात्र 59 लाख 37 हाजर 689 रूपए ही खर्च कर जीत हासिल की. वहीं, सारण के एक और लोकसभा क्षेत्र महराजगंज के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल खर्च के मामले में दूसरे नम्बर पर रहे. उन्होंने इस चुनाव में 57 लाख 40 हजार 773 रूपये खर्च कर चुनाव जीते हैं.
वहीं सारण लोक सभा सीट से राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय ने 37 लाख 14 हजार 375 और महराजगंज से राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने 54 लाख 60 हजार 826 रुपए खर्च किए हैं. महराजगंज से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव के साले अनिरुद्ध प्रसाद ने11 लाख 94 हजार 611 रूपया इस चुनाव मे खर्च किए.
70 लाख से कम हुई खर्च
इस चुनाव में चुनाव आयोग की 70 लाख खर्च करने की सीमा तक कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा है. इन दोनों लोक सभा क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने लोक सभा का चुनाव लड़ा था. अगर प्रत्याशियों की बात की जाये तो राजनितिक दलों के उम्मीदवारों की तो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ,राजद के चन्द्रिका राय और महराजगंज से राजद उम्मीदवार रणधीर कुमार और बसपा उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद करोड़ पति उमीदवार हैं. महराजगंज के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ही एक मात्र सांसद है जो लख पति उम्मीदवार की सूची में शामिल हैं.