ETV Bharat / state

बिहार के घरों में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर चाइनीज नहीं हैं- मंत्री विजेंद्र यादव - बिहार बिजली विभाग

उत्तर प्रदेश में चाइनीज स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के बैन होने के बाद बिहार में भी इसकी मांग उठने लगे. इस पर बिहार के उर्जा मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है कि बिहार में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर मेड इन चाइना नहीं हैं.

मंत्री विजेंद्र यादव
मंत्री विजेंद्र यादव
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:10 PM IST

पटना: भारत-चीन हिंसा के बाद देशभर में चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर मांग उठ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की डील को कैंसिल कर दिया है. जिसके बाद बिहार में भी इसकी बात होने लगी. बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के घरों में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर चीन के बने हुए नहीं हैं.

विजेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार की जनता के घरों में लगने वाले सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर भारतीय कंपनी के हैं. विभाग ने भारतीय कंपनी से खरीदारी की है. लेकिन अगर फिर भी किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उनके साथ की गई डील को भी कैंसिल कर दिया जाएगा. साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

उर्जा मंत्री से बात करते संवाददाता

'यह देश सुरक्षा और गौरव से जुड़ा मामला'
मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी और डिग्निटी का मामला है. बिहार सरकार भी चाइनीज सामानों का बहिष्कार करेगी. मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के सभी उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है. राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत राजधानी पटना से कर दी है.

सप्लाई देने में असमर्थ है कंपनी- विजेंद्र यादव
विजेंद्र यादव ने बताया कि जिस कंपनी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लिया जा रहा है, वह कंपनी पूरे तौर पर मीटर की सप्लाई नहीं दे पा रही है. इस वजह से बिहार के सभी घरों में अब तक मीटर नहीं लग पाई है. हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिए जाएं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से आम जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

पटना: भारत-चीन हिंसा के बाद देशभर में चाइनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर मांग उठ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की डील को कैंसिल कर दिया है. जिसके बाद बिहार में भी इसकी बात होने लगी. बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के घरों में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर चीन के बने हुए नहीं हैं.

विजेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार की जनता के घरों में लगने वाले सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर भारतीय कंपनी के हैं. विभाग ने भारतीय कंपनी से खरीदारी की है. लेकिन अगर फिर भी किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उनके साथ की गई डील को भी कैंसिल कर दिया जाएगा. साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

उर्जा मंत्री से बात करते संवाददाता

'यह देश सुरक्षा और गौरव से जुड़ा मामला'
मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी और डिग्निटी का मामला है. बिहार सरकार भी चाइनीज सामानों का बहिष्कार करेगी. मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के सभी उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है. राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत राजधानी पटना से कर दी है.

सप्लाई देने में असमर्थ है कंपनी- विजेंद्र यादव
विजेंद्र यादव ने बताया कि जिस कंपनी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लिया जा रहा है, वह कंपनी पूरे तौर पर मीटर की सप्लाई नहीं दे पा रही है. इस वजह से बिहार के सभी घरों में अब तक मीटर नहीं लग पाई है. हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिए जाएं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से आम जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.