पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार चिंतित है. आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिहार में हालांकि इसके एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन चीन की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
एहतियात बरतने की जरूरत
कोरोना वायरस को लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की तैयारी कर ली गई है. कार्य मंत्रणा की बैठक में राजनीतिक दलों से सुझाव लिए गए. भाजपा कोटे से मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर लोगों को आगाह करेंगे.
चीन की भूमिका की जांच होनी चाहिए
विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने स्तर से हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी को लेकर भी मंत्री ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन की भूमिका की जांच करनी चाहिए.