पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में DSS के सेना को तैयार कर रहे हैं. विरोध की तैयारी में बुधवार को पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप बुधवार को एक अलग ही रंग में नजर आए. दरअसल तेज प्रताप अपनी संगठन धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ यानी डीएसएस के सदस्यों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आए. खुद तेजप्रताप इस दौरान मास्टर ट्रेनर की भूमिका में थे. तेज प्रताप ने अपने संगठन के सदस्यों को ट्रेनिंग राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर दी. ट्रेनिंग के दौरान तेज प्रताप बारीकी से सभी सदस्यों का हावभाव और ट्रेनिंग के तरीके को देखते और परखते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कदमताल जैसे कार्यक्रम भी अपने संगठन के सदस्यों से कराया.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: मुजफ्फरपुर में 29 मई को बाबा के खिलाफ अगली सुनवाई, जानिए क्या है मामला
आरएसएस से मुकाबले की तैयारीः ज्ञात हो कि बाबा बागेश्वर धाम वीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं और 15 मई से राजधानी से सटे नौबतपुर में उनका दरबार लगेगा. इस दौरान 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन भी किया गया है. दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव का संगठन डीएसएसबी एक्टिव हो गया है. बता दें कि 2015 में तेज प्रताप ने अपने गैर राजनीतिक संगठन डीएसएस का गठन किया था और उन्होंने आरएसएस से मुकाबला करने का ऐलान किया था.
बाबा का करेंगे विरोधः तेज प्रताप डीएसएस को लेकर काफी सक्रिय में रहते हैं और अपने संगठन पर पूरा ध्यान भी देते हैं. हाल ही में तेज प्रताप ने अपने संगठन का पुनर्गठन भी किया था और अपने खासम खास प्रशांत प्रताप यादव को संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था. किशनगंज के दानिश इकबाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. बाबा के विरोध में तेज प्रताफ पूरी जोर शोर से लगे हुए हैं.