ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के रवैये के कारण सदन में हुई शर्मनाक घटना: श्रवण कुमार - बिहार विधानसभा हंगामा

बजट सत्र के दौरान विधानसभा के अंदर और बाहर जिस तरह की घटना घटी उस पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के नाम एक पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने विधायकों के साथ बदसलूकी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में हुए हंगामे की तुलना जलियांवाला बाग की घटना से की है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:09 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के नाम पत्र लिखे जाने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. अब सत्तापक्ष नेता प्रतिपक्ष को कटघरे में खड़ा कर रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री और नीतीश कुमार के काफी करीबी श्रवण कुमार ने कहा कि घटना शर्मनाक जरूर थी, लेकिन जो लोग सदन के अंदर नियम या नियमावली से काम नहीं करते हैं, उनके द्वारा यह घटना आयोजित की गई.

सत्तापक्ष के निशाने पर तेजस्वी

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

''जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष ने अपने विधायकों को हंगामा करने के लिए उकसाया था, उसका दृश्य राज्य की जनता ने देख लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी के सदस्यों को सदन के नियम से कोई सरोकार नहीं है. जिस तरह की हरकत विपक्ष के नेताओं ने की, वह शर्मनाक है''- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ये भी पढ़ें- 'होली पर प्रशासन से हुई लापरवाही, इसलिए बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले'

सत्तापक्ष के निशाने पर तेजस्वी
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा परिसर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा संचालित होता है. लेकिन तेजस्वी यादव पूरे मामले की संलिप्तता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जोड़ कर बता रहे हैं. उनके विचार पर हंसी आती है कि जिस परिसर में मुख्यमंत्री का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता, वहां उनके इशारे पर कोई घटना क्यों होगी. मुख्यमंत्री हमेशा पुलिस बिल पर बहस करने की बात करते रहे. लेकिन विपक्ष ने अपनी हठधर्मिता के कारण विधानसभा परिसर में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.