पटनाः पटना (Bihta Airport) और दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) की जमीन का मामला लंबे समय से फंसा हुआ है. इसके कारण केंद्र सरकार को जो कार्य करना है, वह शुरू नहीं हो रहा है. लेकिन बिहार सरकार का साफ कहना है कि जमीन की व्यवस्था कर दी गई है. केंद्र सरकार को निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए. इसमें विलंब हो रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में भी एयरपोर्ट से लेकर सड़कों को निजी हाथों में दिया जाएगा, विशेषज्ञ ने कहा- इससे होगा नुकसान
'पटना एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ जमीन केंद्र को उपलब्ध करा दी गई है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भी पहले 31 एकड़ जमीन की मांग की गई थी लेकिन उसे बढ़ाकर 78 एकड़ कर दिया गया है उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. पटना के बिहटा एयरपोर्ट का काम 2022 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक काम शुरू भी नहीं हुआ है.' -संजय झा, जदयू मंत्री
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार होना है. पटना एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होना है. लेकिन दोनों का मामला जमीन के कारण फंसा हुआ है. मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हो चुकी है. जदयू मंत्री संजय झा ने खास बातचीत में कहा है कि बिहार सरकार की तरफ से जमीन को लेकर अब कोई समस्या नहीं है.
पटना एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन की डिमांड पहले की गई थी, एविएशन डिपार्टमेंट की तरफ से उसे उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले 108 एकड़ जमीन पटना के बिहटा एयरपोर्ट के लिए डिमांड की गई थी, जो दे दी गई है. लेकिन बाद में 8 एकड़ और जमीन मांगा गया. लेकिन वहां जमीन है ही नहीं, वह दिया नहीं जा सकता है. पटना के बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है.
संजय झा ने कहा कि दरभंगा के लिए पहले 31 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, उसकी व्यवस्था की गई है. लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 78 एकड़ किया गया है. उसे भी पूरा किया जा रहा है. जल्द ही केबिनेट से भी अप्रूवल हो जाएगा. इसके लिए 121 करोड़ की जगह 336 करोड़ खर्च होगा.
संजय झा ने कहा कि रिवाइज होने के कारण ही थोड़ा विलंब हुआ है. लेकिन दरभंगा में जमीन को लेकर कोई समस्या नहीं है. दरभंगा एयरपोर्ट में 8 एयरक्राफ्ट पार्क करने की जगह हो जाएगी. आने वाले दिनों में देश का हैवी ट्रैफिक वाला एयरपोर्ट दरभंगा होगा.
अब बिहार सरकार की तरफ से जमीन को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. केंद्र सरकार को निर्माण शुरू करना है. उसमें अब विलंब हो रहा है. इस सवाल पर कि क्या केंद्र सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. संजय झा ने कहा कि मेरा ऐसा नहीं कहना है, लेकिन अब केंद्र को निर्माण शुरू करना चाहिए. इसमें विलंब नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Achievement Of Darbhanga Airport: 6 महीने में सवा दो लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, कई बड़े हवाई अड्डों को पछाड़ा
यह भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू