पटना: नेपाल में अच्छी बारिश हुई है. जिस कारण गंडक नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. जिसको लेकर बिहार में जल संसाधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कहा कि उनकी चिंता बिहार में हो रही बारिश से ज्यादा नेपाल में हो रही बारिश से होता है. उन्होंने कहा कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी में काफी पानी आया है. विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
ये भी पढ़ें-मंत्री संजय झा बोले- कोसी मेची बिहार की पहली इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट, डीपीआर पर हो रहा हा काम
"हम लोगों की चिंता बिहार में हो रही बारिश से अधिक नेपाल में हो रही बारिश से होती है. नेपाल में काफी बारिश हुई है और गंडक में भी पानी आया है, लेकिन हम लोग अलर्ट हैं. सीमांचल के भी कई इलाके में पिछले 2 दिनों में काफी बारिश हुई है. विभाग वहां 24 घंटा अलर्ट में हैं."- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग
बारिश को लेकर विभाग अलर्ट: जून के पहले सप्ताह में हुई बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन का असर है. मंत्री ने कहा कि वे सोचते थे कि 15 जुलाई के बाद फ्लड आता है या फिर अगस्त में आता है, लेकिन अब बारिश का कोई समय नहीं रह गया है. फ्लड कब आएगा कोई नहीं बता सकता है. अभी भी फ्लड आ सकता है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से रिव्यू किया है. वे लगातार मॉनिटर कर रहे हैं और वे लोग भी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अर्ली वार्निंग सिस्टम का भी लाभ मिल रहा है और 5 दिन पहले ही संबंधित क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने पर अलर्ट किया जा रहा है. इसके कारण लाभ मिल रहा है. इसीलिए बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP