पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले (National Herald Case) में ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ चल रही है. इधर, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन (Pramod Kumar On Congress Protest) जारी है. कांग्रेसी नेताओं के धरना और विरोध प्रदर्शन पर बिहार के कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सोनिया गांधी को सत्याग्रही नेता दिखाने के लिए किया जा रहा है.
पढ़ें- सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटना में निकाला पैदल मार्च
बोले मंत्री प्रमोद कुमार- 'छूट भैया नेता कर रहे सस्ती लोकप्रियता': मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि तीस हजारी न्यायालय में अर्जी किसने डाला था? मैडम सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीस हजारी अदालत से जमानत के लिए कहा था कि न्यायालय जहां बुलाएगी वहां जाएंगे. तो मर्यादा का पालन कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के छूट भैया नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सत्याग्रह आंदोलन को लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. अब सत्याग्रह है कि दागी यह तो बताना होगा. राहुल गांधी से भी जब पूछताछ हुई थी तब कांग्रेसियों ने पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया था और अब सोनिया गांधी से जब पूछताछ हो रही है तो कांग्रेसियों का धरना हो रहा है.
"तथाकथित नेता छूट भैया नेता इसकी सस्ती लोकप्रियता को और आगे बढ़ाने चाहते हैं. ऐसे कर रहे हैं जैसे सत्याग्रह आंदोलन में पूछताछ हो रहा है. ये लोग नहीं चाहते हैं कि हमारे नेता दागदारी कहलाएं. ये लोग चाहते हैं कि सत्याग्रह वाला नेता कहलाएं. यह तो बताना पड़ेगा कि दागदारी नेता कौन हैं और सत्याग्रही नेता कौन हैं."- प्रमोद कुमार, कानून मंत्री, बिहार
राहुल गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ: दरसल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ED Questioning) पर पूर्व में 8 जून को पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था. इसी मामले में ईडी ने सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों तक कई सत्र में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.
क्या है मामला?: बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नयी तारीख मांगी थी.