ETV Bharat / state

बोले रामदास अठावले- बिहार में होगी NDA की जीत, फिर से नीतीश बनेंगे CM - Bihar Assembly Elections

दो दिवसीय प्रवास पर मनाली पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने खुलकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.

bihar election
bihar election
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:59 PM IST

मनाली/पटना सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले दो दिवसीय प्रवास पर मनाली पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में एनडीए ही जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

रामदास अठावले ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान आला अधिकारियों से प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों की सही स्थिति का जानकारी ली जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान व विकास में हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्थिति संतोषजनक है और हर वर्ग के लोगों का एक सामान विकास हो रहा है.

'किसानों के हित में कृषि कानून 2020'

भारत सरकार द्वारा पारित कृषि कानून 2020 पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों और दलितों के हित में कृषि उपज को बढ़ावा देने और उत्‍पाद का सही दाम किसानों को दिलाने के लिए यह संशोधन किया है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी ऐसे कई विचार की कल्पना अपने चुनावी मुद्दे के माध्यम से की, लेकिन एनडीए सरकार उसका पालन कर रही है, तो इन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है.

आरपीआई की कमान प्रदेश में विजय शर्मा को सौंपी

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होने के नाते रामदास अठावले ने कहा हिमाचल में भी अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में पार्टी की कमान विजय शर्मा को दी गई है, जबकि अमीर ठाकुर व ओमितज ठाकुर को उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है. जितेंद्र ठाकुर को इंडस्ट्रियल सेल का अध्यक्ष, जबकि प्रदीप शर्मा को लीगल सेल का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने बताया प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी को यहां भी मजबूती प्रदान की जाएगी.

'कंगना रानौत के साथ हमारी पार्टी'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदास अठावले ने कहा वह और उनकी पार्टी हिमाचल की बेटी व बॉलीवुड स्टार कंगना रानौत के साथ हैं. रामदास अठावले ने कहा कि वह कंगना के घर मनाली आए हैं तो उनसे भी भेंट करेंगे और कंगना के माता-पिता को भी आश्वासन देंगे कि हमारे होते कंगना का मुंबई में कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. अठावले ने कहा कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. मुंबई हम सब की है, इसलिए किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

मनाली/पटना सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले दो दिवसीय प्रवास पर मनाली पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में एनडीए ही जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

रामदास अठावले ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान आला अधिकारियों से प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों की सही स्थिति का जानकारी ली जा रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान व विकास में हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में स्थिति संतोषजनक है और हर वर्ग के लोगों का एक सामान विकास हो रहा है.

'किसानों के हित में कृषि कानून 2020'

भारत सरकार द्वारा पारित कृषि कानून 2020 पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों और दलितों के हित में कृषि उपज को बढ़ावा देने और उत्‍पाद का सही दाम किसानों को दिलाने के लिए यह संशोधन किया है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी ऐसे कई विचार की कल्पना अपने चुनावी मुद्दे के माध्यम से की, लेकिन एनडीए सरकार उसका पालन कर रही है, तो इन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है.

आरपीआई की कमान प्रदेश में विजय शर्मा को सौंपी

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होने के नाते रामदास अठावले ने कहा हिमाचल में भी अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में पार्टी की कमान विजय शर्मा को दी गई है, जबकि अमीर ठाकुर व ओमितज ठाकुर को उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है. जितेंद्र ठाकुर को इंडस्ट्रियल सेल का अध्यक्ष, जबकि प्रदीप शर्मा को लीगल सेल का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने बताया प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी को यहां भी मजबूती प्रदान की जाएगी.

'कंगना रानौत के साथ हमारी पार्टी'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदास अठावले ने कहा वह और उनकी पार्टी हिमाचल की बेटी व बॉलीवुड स्टार कंगना रानौत के साथ हैं. रामदास अठावले ने कहा कि वह कंगना के घर मनाली आए हैं तो उनसे भी भेंट करेंगे और कंगना के माता-पिता को भी आश्वासन देंगे कि हमारे होते कंगना का मुंबई में कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. अठावले ने कहा कि मुंबई किसी की जागीर नहीं है. मुंबई हम सब की है, इसलिए किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.