ETV Bharat / state

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा- अमेरिका की तरह होंगी बिहार की सड़कें

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 सालों में सड़कों का जाल बिछाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर पहल करे, प्रोजेक्ट हम देंगे. उन्होंने यह बातें गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण के बाद कहीं. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:43 PM IST

पटनाः बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) है. इसको लेकर मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट भी किया. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि (Minister Nitin Gadkari Statement on Road of Bihar) बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएंगे, राज्य सरकार पहल करे हम प्रोजेक्ट देंगे.

ये भी पढ़ें: यादों में नाव और जहाज का सफर! मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल चालू होने के बाद नौका परिचालन बंद

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की एप्रोच रोड का लोकार्पण किया. उन्होंने दिल्ली से ही रिमोट से शिलापट्ट से पर्दा हटाया. मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार और कई राज्य मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया. गडकरी ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर, हर गांव को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल दो लाख करोड़ से सड़क और पुल के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख करोड़ खर्च की योजना है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार की सड़कें पांच वर्षों में अमेरिका की तरह होगी.

इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े गडकरी ने कहा कि आज बिहार के लिए बड़ा खास दिन है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने जिस सेतु का शुभारंभ किया था, आज उसी का शुभारंभ मुख्यमंत्री कर रहे हैं. यह राज्य का तीसरा रेल सह सड़क पुल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पुल के बनने से मुंगेर से खगड़िया की दूरी 100 किलोमीटर कम हो गई जबकि मुंगेर से बेगूसराय की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों को उत्तर बिहार में जाने के लिए 70 किलोमीटर दूर मोकामा के राजेंद्र पुल तथा 75 किलोमीटर दूर भागलपुर के विक्रमशिला पुल का उपयोग करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि भोजपुर के कोइलवर का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. भागलपुर में नए पुल का निर्माण दिसंबर में शुरू होगा. बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है. रामजानकी मार्ग अयोध्या से सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ होते हुए नेपाल सीमा तक बनेगा.

आपको बताएं कि उन्होंने इस परियोजना के उद्घाटन के दौरान तीन से चार ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफा होगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा. इस प्रकल्प से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आएगी, जो बिहार राज्य और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा.'

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। #NayeBiharKaNirmaan #PragatiKaHighway #GatiShakti

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफ़ा होगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा। इस प्रकल्प से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आएगी, जो बिहार राज्य और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा। #NayeBiharKaNirmaan #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/LePHk0N76a

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' इसके अलावा तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने दावा किया है कि अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएंगे, राज्य सरकार पहल करे हम प्रोजेक्ट देंगे.

आपको बताएं कि शुक्रवार को मुंगेर में पुल पर आवागमन शुरू होते ही मुंगेर खगड़िया के बीच दूरी 102 किलोमीटर एवं मुंगेर बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई है. इस पुल के निर्माण से मुंगेर से खगड़िया, सहरसा जाने में लगभग 3 घंटे एवं बेगूसराय समस्तीपुर जाने में लगभग 45 मिनट के समय की बचत होगी. उत्तर बिहार के मुंगेर में स्थित भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ चंडी स्थान, ऋषि कुंड एवं सीता कुंड दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं तथा मुंगेर के ऐतिहासिक किले एवं मुंगेर विश्वविद्यालय में आने वालों की संख्या में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें- 100KM से ज्यादा मुंगेर-खगड़िया की दूरी हुई कम, श्रीकृष्ण सेतु का नितिन गडकरी और CM नीतीश ने किया लोकार्पण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया (Munger Khagaria Rail Cum Road Bridge Inaugurated) है. इसको लेकर मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट भी किया. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि (Minister Nitin Gadkari Statement on Road of Bihar) बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएंगे, राज्य सरकार पहल करे हम प्रोजेक्ट देंगे.

ये भी पढ़ें: यादों में नाव और जहाज का सफर! मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल चालू होने के बाद नौका परिचालन बंद

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की एप्रोच रोड का लोकार्पण किया. उन्होंने दिल्ली से ही रिमोट से शिलापट्ट से पर्दा हटाया. मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार और कई राज्य मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया. गडकरी ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर, हर गांव को सशक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल दो लाख करोड़ से सड़क और पुल के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच लाख करोड़ खर्च की योजना है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार की सड़कें पांच वर्षों में अमेरिका की तरह होगी.

इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े गडकरी ने कहा कि आज बिहार के लिए बड़ा खास दिन है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने जिस सेतु का शुभारंभ किया था, आज उसी का शुभारंभ मुख्यमंत्री कर रहे हैं. यह राज्य का तीसरा रेल सह सड़क पुल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पुल के बनने से मुंगेर से खगड़िया की दूरी 100 किलोमीटर कम हो गई जबकि मुंगेर से बेगूसराय की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों को उत्तर बिहार में जाने के लिए 70 किलोमीटर दूर मोकामा के राजेंद्र पुल तथा 75 किलोमीटर दूर भागलपुर के विक्रमशिला पुल का उपयोग करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि भोजपुर के कोइलवर का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. भागलपुर में नए पुल का निर्माण दिसंबर में शुरू होगा. बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है. रामजानकी मार्ग अयोध्या से सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ होते हुए नेपाल सीमा तक बनेगा.

आपको बताएं कि उन्होंने इस परियोजना के उद्घाटन के दौरान तीन से चार ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफा होगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा. इस प्रकल्प से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आएगी, जो बिहार राज्य और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा.'

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। #NayeBiharKaNirmaan #PragatiKaHighway #GatiShakti

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पर्यटन, कृषि और उद्योग में इजाफ़ा होगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा। इस प्रकल्प से पूरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली आएगी, जो बिहार राज्य और देश की तरक्की में एक मिल का पत्थर साबित होगा। #NayeBiharKaNirmaan #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/LePHk0N76a

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में हम बेहतर कनेक्टिविटी से बिहार के हर शहर हर गांव को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' इसके अलावा तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने दावा किया है कि अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएंगे, राज्य सरकार पहल करे हम प्रोजेक्ट देंगे.

आपको बताएं कि शुक्रवार को मुंगेर में पुल पर आवागमन शुरू होते ही मुंगेर खगड़िया के बीच दूरी 102 किलोमीटर एवं मुंगेर बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई है. इस पुल के निर्माण से मुंगेर से खगड़िया, सहरसा जाने में लगभग 3 घंटे एवं बेगूसराय समस्तीपुर जाने में लगभग 45 मिनट के समय की बचत होगी. उत्तर बिहार के मुंगेर में स्थित भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ चंडी स्थान, ऋषि कुंड एवं सीता कुंड दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं तथा मुंगेर के ऐतिहासिक किले एवं मुंगेर विश्वविद्यालय में आने वालों की संख्या में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें- 100KM से ज्यादा मुंगेर-खगड़िया की दूरी हुई कम, श्रीकृष्ण सेतु का नितिन गडकरी और CM नीतीश ने किया लोकार्पण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.