पटना: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के यूएपीए कानून का विरोध करने पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी जानबूझ कर इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसके तहत वह अनंत सिंह को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई कानून सर्व सहमति से पास हो गया तो उसपर बहस की आवश्यकता ही नहीं है.
'कानून की नहीं हो आलोचना '
मंत्री नीरज कुमार ने शिवानंद तिवारी सहित आरजेडी पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश में कानून बनता है तो उसे सबको फॉलो करना चाहिए. इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि इसमें विपक्ष को सरकार की सहायता करनी चाहिए. लेकिन, शिवानंद तिवारी आलोचना करने में लगे हैं.
आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए बना कानून
1889 एक्ट का हवाला देते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जेल मैनुअल के बारे में शिवानंद तिवारी कुछ नहीं बोलेंगे. यह कानून आज भी प्रभावी है. उन्होंने कहा कि कोई कानून दुरुपयोग के लिए नहीं बनता है. यूएपीए कानून आतंकवाद पर नियंत्रण पाने के लिए लाया गया है.
क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने?
बता दें कि आरजेडी नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार के यूएपीए कानून की तुलना रॉलेट एक्ट से की थी. उन्होंने कहा था कि यह रॉलेट एक्ट का दूसरा संस्करण है. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है. पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.