ETV Bharat / state

तेजस्वी के वादे पर JDU का तंज- रोजगार सृजन करना उनकी संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन - politics in the name of giving employment in bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर बीजेपी और जेडीयू के नेता तंज कस रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रोजगार को लेकर गुनहगार थे. रोजगार सृजन करना उनके संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन है.

minister Neeraj Kumar attack on promise of  Tejaswi yadav
minister Neeraj Kumar attack on promise of Tejaswi yadav
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:35 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेताओं की ओर से चुनावी वादों का सिलसिला जारी हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्यच योजना पार्ट-2 लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने 10 युवाओं को सरकारी नौकर देने का वादा किया है. हालांकि तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर जेडीयू के नेता निशाना भी साधने लगे हैं.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि रोजगार सृजन करना उनके संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन है. लालू प्रसाद यादव रोजगार को लेकर गुनेहगार थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव ने यह क्यों नहीं लिखवाया कि नौकरी के बदले जमीन भी लिखवाएंगे. लालू यादव और उसके परिवार ने तो फुलवरिया के लोगों तक को नहीं छोड़ा.

पेश है रिपोर्ट

रोजगार देने के नाम पर सियासत
इसके अलावा नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा कि 15 साल के आरजेडी शासन काल में कितने लोगों को नौकरी दिया गया. इसका भी ब्लूप्रिंट दे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे और रोजगार देने के नाम पर खूब सियासत हो रही है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेताओं की ओर से चुनावी वादों का सिलसिला जारी हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्यच योजना पार्ट-2 लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने 10 युवाओं को सरकारी नौकर देने का वादा किया है. हालांकि तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर जेडीयू के नेता निशाना भी साधने लगे हैं.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि रोजगार सृजन करना उनके संपत्ति अर्जन का एक मात्र साधन है. लालू प्रसाद यादव रोजगार को लेकर गुनेहगार थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव ने यह क्यों नहीं लिखवाया कि नौकरी के बदले जमीन भी लिखवाएंगे. लालू यादव और उसके परिवार ने तो फुलवरिया के लोगों तक को नहीं छोड़ा.

पेश है रिपोर्ट

रोजगार देने के नाम पर सियासत
इसके अलावा नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा कि 15 साल के आरजेडी शासन काल में कितने लोगों को नौकरी दिया गया. इसका भी ब्लूप्रिंट दे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे और रोजगार देने के नाम पर खूब सियासत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.