पटना: एक देश एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत बिहार (Bihar) में एक करोड़ 79 लाख राशन कार्ड विभाग ने जारी कर रखा है. जिसमें पटना (Patna) जिला में ही 41 लाख 75 हजार कार्ड होल्डर हैं. वहीं पटना जिले में अभी भी कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके पास खाद्य राशन कार्ड होने के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर पीड़ित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री के पास इसकी शिकायत लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह का दावा- बाढ़ प्रभावित इलाकों में गरीबों को नहीं होगी अनाज की दिक्कत
गौरतलब है कि मंगलवार को जदयू कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जहां बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह और विजय कुमार चौधरी ने कई लोगों के शिकायतों को सुना और उनकी समस्याओं का जल्द निदान करने का आश्वासन दिया. इसी दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह के पास कई ऐसे पीड़ित आये जिनके पास राशन कार्ड तो है लेकिन उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है.
एक आंकड़े के मुताबिक, करीब 80 हजार राशन कार्ड होल्डर को अभी भी अनाज नहीं उपलब्ध हो रहा है, क्योंकि उनके राशन कार्ड में कुछ त्रुटि है, जिसका विभाग की ओर से अभी तक सुधार नहीं किया गया है. इसी शिकायत को लेकर परसा से पटना आये परमेश्वर कुमार ने बताया कि उन्हें आठ महीने से राशन नहीं मिला है.
उन्होंने बताया कि पॉश मशीन में उनका नाम ही नहीं आता है. जिसके चलते डीलर अनाज नहीं देता है. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है. परमेश्वर कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री लेसी सिंह से किये हैं. उन्होंने दो दिन में समस्या को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है.
वहीं, राशन कार्ड में त्रुटि को लेकर जब खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सारी गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है. आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है. विभाग में इसकी प्रक्रिया चलती रहती है. उन्होंने दावा किया कि गरीबों को अनाज मिलने में परेशानी नहीं हो इसको लेकर विभाग काम कर रहा है.
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे 32 लाख राशन कार्ड हमलोगों ने बिहार में बनवाया है. अभी भी कई जिलों में नए राशन कार्ड बन रहे हैं. ये प्रक्रिया चलते रहता है. जहां तक राशन कार्ड में त्रुटि को लेकर जो शिकायत आती है. उसका हम ससमय निपटारा करते हैं और जल्द ही ऐसी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार में अभी भी 80 हजार ऐसे राशन कार्ड धारी हैं, जिन्हें राशन नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड धारी अनाज नहीं मिलने के चलते कभी डीलर के पास जा रहे हैं तो कभी अंचल कार्यालय में भटकते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद