पटना: देश भर में बंदी की वजह से बड़े पैमाने पर बिहार के लोग जहां-तहां फंसे पड़े हैं. इस बीच रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों से लोगों को निकालने का काम शुरू हो गया है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
इसी कड़ी में जयपुर से शुक्रवार रात 10 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर चली स्पेशल ट्रेन शनिवार दोपहर पटना के दानापुर स्टेशन पहुंची. बता दें कि दानापुर स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद ही बसों के जरिए उनके घर तक पहुंचाया जाएगा.
कोटा में फंसे 8000 छात्रों को भेजा जाएगा बिहार
कोटा में पढ़ रहे बिहार के 8000 छात्रों का रेस्क्यू किया जाएगा. बिहार और राजस्थान सरकार की सहमति से 3 से 6 मई तक कोटा से अलग-अलग कई ट्रेनें कोचिंग छात्रों को लेकर जाएगी. जिसका संदेश भी जिला प्रशासन ने एसएमएस के जरिए कोचिंग के छात्रों को भेज दिया है.
केरल से बिहार के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन होगी रवाना
वहीं बिहार के लिए दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार शाम रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि केरल के एर्नाकुलम से दानापुर के लिए शाम 6 बजे और तिरूर से 5:30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली है. ये दोनों ही ट्रेनें दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी.
सरकारी कर्मचारियों को लॉकडाउन का मिलेगा वेतन
इस बीच, बिहार सरकार ने सरकारी कर्मियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने फैसला किया है कि नियमित सरकारी कर्मचारियों को लॉक डाउन की अवधि का वेतन दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मार्च-अप्रैल के उनके वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है, चाहे वह कहीं फंसे होने की वजह से ड्यूटी में ना आ सके हों.
लॉकडाउन में सरकार की योजनाओं से पहुंची थोड़ी राहत
लॉकडाउन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों को राहत देने के लिए जहां केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं, वहीं बिहार सरकार ने भी अपने स्तर पर कई अहम फैसले लिए हैं. विधवा, बुजुर्ग, बच्चे और बेरोजगारों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की ओर से उनके खाते में धनराशि भी भेजी गई है. समाज कल्याण मंत्रालय की पहल पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के कुल 84 लाख 76 हजार विधवा और दिव्यांग पेंशन धारियों को मार्च, अप्रैल और मई महीने की अग्रिम धनराशि का भुगतान किया जा चुका है.
Lockdown में वन विभाग ने शुरू किया वर्चुअल टूर
राजधानी का संजय गांधी जैविक उद्यान 15 मार्च से ही बंद कर दिया गया है. लेकिन, वन और पर्यावरण विभाग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान पशु-पक्षियों का वीडियो लगातार जारी कर रहा है. इस वर्चुअल टूर को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
कोरोना के खिलाफ NDRF की जंग जारी
लॉकडाउन के मद्देनजर क्षेत्र में एनडीआरएफ के कर्मी लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. पटना समेत राज्य के तमाम जिलों के इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 300 जरूरतमंदों के बीच खाना वितरण कर रहे हैं.