पटना: राजधानी समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से खीली धूप के चलते ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से कनकनी बढ़ने की आशंका है. बता दें कि राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
फिर से बढ़ सकती है ठिठुरन
पिछले 2 दिनों से पटना और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में खिली धूप के चलते ठंड से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन अब एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से लेकर रविवार तक हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है.
3 दिनों तक बने रहेंगे बादल
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले 3 दिनों तक बादलों का बसेरा रहेगा और बूंदा-बांदी भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय रीजन और उससे जुड़े मैदानी इलाकों में सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को निकली अच्छी धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली थी. पटना का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 10 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, शुक्रवार को न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है.