पटना: मौसम विभाग ने सोमवार को भी पटना में भारी बारिश की आशंका जताई है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश का कहर नहीं थमेगा. आकंड़ों के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा बारिश समस्तीपुर के रोसड़ा में दर्ज हुई, जो कि 290मिमी के आसपास रही. वहीं, सबसे कम बारिश जमुई में आंकी गई, जो कि 128.8मिमी थी.
DM ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश
लगातार हो रही बारिश और जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई सरकारी स्कूलों के ग्राउंड में पानी आ जाने के कारण जिलाधिकारी ने स्कूल को बंद करने के आदेश भी दिए हैं. कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू बाइपास समेत कई इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595610_ujif.jpg)
विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. पटना के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर आया है. जिसकी वजह से काम करने आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पटना जीपीओ कार्यालय, निबंधन कार्यालय, पटना पीएमसीएच समेत कई सरकारी संस्थानों में भी पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4595610_imhg.jpg)
बाढ़ से प्रभावित जिले
प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसमें समस्तीपुर, भागलपुर, भोजपुर, सुपौल, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, मधुबनी, खगड़िया, बांका, सारण, मुंगेर, भभुआ, नालंदा और जमुई शामिल हैं.