पटना: राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान का दूसरा चरण शनिवार से शुरू होने जा रहा है. साथ ही बैठक में यातायात को सुचारू रूप से सुदृढ़ करने के लिए कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई.
-
गया: मोक्ष नगरी में 45 सालों से है ये अनूठा स्कूल, जहां दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा https://t.co/L0u8oj86LV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
]">गया: मोक्ष नगरी में 45 सालों से है ये अनूठा स्कूल, जहां दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा https://t.co/L0u8oj86LV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
]गया: मोक्ष नगरी में 45 सालों से है ये अनूठा स्कूल, जहां दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा https://t.co/L0u8oj86LV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत
बतादें कि प्रमंडलीय आयुक्त के अध्यक्षता में पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर से अतिक्रमण हटाने का मेगा अभियान 17 अगस्त को चलाया गया था. जिसमें फुटपाथ पर कई जगहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था. इस बार चल रहे अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान में प्रमंडलीय आयुक्त आंनद किशोर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने का अभियान बड़े पैमाने पर शनिवार से शुरू किया जाएगा.
1 सप्ताह तक चलेगा अभियान
इस अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के लिए आयुक्त ने विभिन्न अंचलों में कुल 5 टीमों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही 200 पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाने का यह अभियान 1 सप्ताह तक पटना के चौक-चौराहों पर चलेगा. जिसमें सड़कों से लेकर अन्य जगहों पर हुएअवैध कब्जा को हटाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि बोरिंग रोड, राजापुर, मैनपुरा, गोला रोड, लंगरटोली, से बिखना पहाड़ी और मुसल्लहपुर हाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की करवाई शुरू की जायेगी.