पटना: मोहर्रम पर्व को सफल और शांति ढंग से मनाने के लिये पटना सिटी अनुमंडल की पुलिस पूरी तैयारी कर रही है. अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. वहीं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षाबलों की तैनाती जगह-जगह पर की जाएगी.
डीजे पर लगा रोक
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मोहर्रम में निकलने वाले अखाड़ा को स्थानीय थाना लाइसेंस निर्गत करेगा. सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया सिपहर को घुमाए. किसी तरह का गलत काम न करे, अस्त्र-शस्त्र, हाथी घोड़े और काफी साउंड वाली डीजे पर रोक लगाए.
सीसीटीवी कैमरे लगाए
मोहर्रम को लेकर अनुमंडल पुलिस पूरी मुस्तैद है. मोहर्रम शांति माहौल में मने इसके लिये जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अखाड़ा निकलने के दौरान भारी भरकम डीजे बाजा न बजाए. अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करे. अपने ताजिया सिपहर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए. सभी हरकतों पर पटना पुलिस का ध्यान रहेगा. ताकि कोई भी घटना न घट सके.
पर्व को सफल बनाने की अपील
सुरक्षकर्मियों की तैनाती दंडाधिकारियों के साथ जगह-जगह पर होगी. ताकि हर गतिविधि पर पुलिस के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ले सकें. इसी कड़ी में आलमगंज थाने में एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. साथ ही संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर पर्व को सफल बनाने की अपील की.