पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम (Bihar Pradesh Congress Office Sadaqat Ashram) में सोमवार को नवनिर्वाचित पीसीसी सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress in charge Bhakt Charan Das), प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान बिहार कांग्रेस के संगठन को लेकर भी चर्चा हुई और सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया की कांगेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने नहीं माना नीतीश को PM दावेदार.. बोले मदन मोहन झा राहुल गांधी PM मैटेरियल..
नवनिर्वाचित पीसीसी सदस्यों की बैठक: सदाकत आश्रम में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि जो भी प्रतिनिधि निर्वाचित करना है या जिले में जो जिम्मेवारी देनी है या राज्य में जो प्रदेश अध्यक्ष बनना है, इन सबकी जिम्मेवारी सोनिया गांधी को दिया जाय. सोनिया गांधी जो निर्णय लेंगे, वह बिहार कांग्रेस कमिटी के सदस्यों को मान्य होगा. प्रदेश कांग्रेस के जो निर्णय वर्तमान के बिहार के गठबंधन और सरकार को लेकर है, वो सभी आलाकमान के निर्णय से ही हुआ है. आगे भी इस तरह के निर्णय सोनिया गांधी ही लेंगी.
राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास: मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहां की 'मुख्य रूप से हमलोग ने जो चर्चा किया है वो है राहुल गांधी को अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का, उसपर प्रस्ताव पारित कर बिहार कांग्रेस ने भेज दिया है.' उनसे जब पूछा गया की भारत जोड़ो यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल होंगे, इस पर उन्होंने कहा की तेजस्वी ने तो शामिल होने की बात कही है, अब देखिए कब वो यात्रा में शामिल होते हैं.
भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
"देश की जो वर्तमान स्थिति है उसमें बिहार कांग्रेस ये मानती है की राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर स्थिति को ठीक कर सकते हैं. इसलिए बिहार कांग्रेस ने प्रस्ताव पास कर अपना संदेश सोनिया गांधी को भेज दिया है और अनुरोध किया है की राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाय. बिहार के कांग्रेसजन की जो राय है, जो नए में पंचायत के हमारे प्रतिनिधि भी पार्टी के चुने गये हैं, उनका भी राय आज बैठक में लिया गया. सभी लोग ने कहा है कि राहुल गांधी को ही वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाय. आशा है की बिहार कांग्रेसजन की राय को आलाकमान स्वीकार करेगी."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री होंगे, बोले भक्त चरण.. 2 अभी और एक बाद में लेंगे शपथ