पटना: विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीट में 4 सीट पर विजय हासिल की है. उसके बाद पार्टी के विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन को वर्तमान सरकार में लघु जलसंसाधन मंत्रालय का दायित्व भी मिला. इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और अब एक बार फिर से पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. 13 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें सभी जिले के अध्यक्ष सहित पार्टी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
'संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के बड़े नेता बैठक कर रहे हैं. वहीं, 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक संगठन के सभी इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. 18 दिसंबर की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नेतृत्व में आयोजित होगी'. विजय यादव, हम प्रवक्ता
बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने संगठन को और मजबूत करने की कोशिश शुरु कर दी है और उसकी प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.