पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है. मंगलवार को सीपीआईएमएल के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की थी और बुधवार को सीपीएम और सीपीआई के नेता जगदानंद सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान महागठबंधन में सहभागिता और सीटों को लेकर चर्चा होगी.
सभी मुद्दों पर हो रही है चर्चा
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ मिलने के लिए सीपीआई और सीपीएम का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने बताया कि महागठबंधन में वाम दलों की भूमिका, सहभागिता और सीट शेयरिंग समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
'एनडीए गठबंधन की विदाई'
सीपीआई नेता ने कहा कि इस मामले में लगातार वामदलों की बैठक महागठबंधन के सबसे बड़े दल के साथ हो रही है और वक्त आने पर सभी बातों को सामने रखा जाएगा. फिलहाल हमारी कोशिश है कि विपक्ष के सभी दल एक मंच पर आएं. जिससे विधानसभा चुनाव में बिहार से एनडीए गठबंधन की विदाई हो सके.
सीट शेयरिंग को लेकर बैठक
आपको बता दें कि महागठबंधन से जीतन राम मांझी के बाहर होने के बाद लगातार यह कोशिश हो रही है कि ज्यादा से ज्यादा दलों को गठबंधन में शामिल किया जाए. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी गठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठक की जा रही है.