पटना: होली के दिन गुरुवार पड़ने के कारण ना सिर्फ होली खेलने वालों के लिए बल्कि मांस मछली की बिक्री करने वाले दुकानदारों के चेहरे पर निराशा छाई रही. हर साल होली पर एक रात पहले से ही मांस मछली की दुकानों पर लंबी लाइन लगी रहती थी, लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल अलग रहा.
राजधानी के कई इलाकों में मांस मछली की दुकाने सजती हैं, जहां होली के मौके पर हर साल एक ही दिन में हर दुकानदार लाखों की कमाई करता है. आंकड़ों के मुताबिक सामान्य तौर पर होली के दिन मांस मछली के दुकानदार लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन इस बार गुरुवार को होली पड़ने के कारण मांस मछली के कारोबारियों का धंधा चौपट हो गया.
मीट कारोबारियों की नजर अब होली के 1 दिन बाद पड़ने वाले शुक्रवार पर टिकी है, गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग नॉनवेज से परहेज करते हैं, जिसके चलते पटना में मुर्गा-मछली और मीट की दुकानों पर गिने चुने लोग ही नजर आए. जिसके चलते मीट दुकानदार निराश थे.