पटना: राजधानी पटना में विदेशी नागरिक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मॉरीशस निवासी भाई तालिब चितबहल चेन्नई से 10 जून, 2022 को बिहार के लिए चला था. वो 12 जून, 2022 को बिहार पहुंच गया. जहां पटना स्थित खगौल के गरीखाना के पास आकाश गेस्ट हाउस में दिनांक 20 जून, 2022 तक रुका. इसके बाद वो 20 जून, 2022 की शाम में चेन्नई के लिए रिक्शा से संघमित्रा एक्सप्रेस पकड़ने के लिए दानापुर स्टेशन निकल गया. उसके बाद से वो अब तक लापता है और घर नहीं लौटा है.
पढ़ें-Patna Crime : रेलवे ट्रैक के किनारे 8 दिन से लापता शख्स का मिला शव, हत्या या हादसा ? सस्पेंस बरकरार
परिजनों ने भारत सरकार से लगाई गुहार: लापता मॉरीशस निवासी भाई तालिब चितबहल के परिजनों ने भारत सरकार से शख्स को खोजने की गुहार लगाई है. मॉरीशस निवासी सुश्री जैनिक चितबहल ने एक आवेदन भारत सरकार को दी है. जिसमें उसने अपने देवर के लिए लिखा है कि हमारे देवर भाई तालिब चितबहल 12 जून, 2022 को चेन्नई से बिहार के लिए निकले थे और वो 12 जून, 2022 को बिहार पहुंच गए थे. वहां से वापस आने के दौरान वो लापता हो गए.
मेरे देवर भाई तालिब चितबहल पटना के खगौल स्थित आकाश गेस्ट हाउस में ठहरे थे. इस दौरान उनकी आकाश नाम के एक स्थानीय शख्स से जान पहचान हुई. भाई तालिब चितबहल को 20 जून 2022 को संघमित्रा एक्सप्रेस से चेन्नई वापस आना था और वह गेस्ट हाउस से आकाश के सहयोग से रिक्शा से संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने दानापुर स्टेशन गए. इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है.-सुश्री जैनिक चितबहल, भाभी
भारत सरकार ने जांच के दिए आदेश: भारत सरकार ने बिहार सरकार के गृह विभाग को सूचना देते हुए इसकी जांच करने का आदेश देते हुए शीघ्र पता लगाने की बात कही है. जिसको देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा खगौल थाने को जांच का जिम्मा देते हुए इस मामले में FIR दर्ज कर कारवाई करने का आदेश दिया है. जिसको लेकर खगौल पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत 1दिसंबर, 2022 को अज्ञात शख्स पर मामला दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर दी है.
शख्स का नहीं चला कुच पता: हालांकि अभी तक गुम हुए मॉरीशस के नागरिक का कहीं अता-पता नहीं चल पाया है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर संजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था बिहार) ने कहा की मॉरीशस निवासी भाई तालिब चितबहल जो जून से गुम है. यह मामला मिसिंग का है अभी तक अपहरण का मामला सामने नहीं आया है. खगौल थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है और उनके बारे में पता लगाया जा रहा है.
"मॉरीशस के एक नागरिक के लापता होने की सूचना मिली है. मॉरीशस निवासी भाई तालिब चितबहल जून से गुम है. अभी तक अपहरण का मामला सामने नहीं आया है." -संजय सिंह, एडीजी (विधि व्यवस्था) बिहार