पटना: होली की छुट्टी के बाद आज विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है. विधान परिषद में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की सलाह न सिर्फ डॉक्टर बल्कि सदस्यों ने भी दी है. इस दौरान विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती ने लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया. साथ ही परिषद में पुलिसकर्मी मास्क पहने दिखे.
बीमार लोगों को मास्क की जरूरत
वहीं, मौके पर मौजूद डॉक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि जिन लोगों को भी खांसी और सर्दी है, उन्हें विशेष रूप से मास्क का प्रयोग करने की जरूरत है. हालांकि जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है.
डॉक्टर से तुरंत करें संपर्क
डॉक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि अगर आप बीमार हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज कराएं. वहीं, अगर किसी को खांसी सर्दी है तो वे स्वस्थ लोगों से दूर रहें. इस दौरान विधान परिषद में विशेष रूप से सतर्क नजर आ रहे सभी पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी मास्क पहने नजर आए.