पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पटना सहित पूरे राज्य में एहतियातन कई बड़े कदम उठाए हैं. जिनमें से सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के अतिरिक्त मास्क चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. अन्य राज्यों में करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है. दूसरे राज्यों से होली के मौके पर अपने घर आने वाले तमाम लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः भारत ने COVID19 के नए वेरिएंट का लगाया पता: स्वास्थ्य मंत्रालय
इसके अलावा पटना में मास्क नहीं पहने से 50 रुपये जुर्माना भी वसूलने का निर्देश दिया गया है. बिना मास्क पकड़े गए तो पुलिस द्वारा 50 रुपये फाइन वसूला जाएगा. साथ ही राजधानी पटना के दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए, नहीं तो दुकान को सील भी किया जा सकता है.
जारी है कोरोना वैक्सीनेशन
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए वह सभी प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, जो लोगों की जान बचाने के लिए अति आवश्यक है. वहीं, पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का भी कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है.