पटना: अब राशन कार्डधारियों को आधार से सीडिंग कराना अनिवार्य होगा. ताकि सरकार को अपनी योजनाओं को चलाने में आसानी हो. सीडिंग नहीं कराने पर मार्च से कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और खाधान्न आपूर्ति रोक दी जायेगी.
यह भी पढ़ें- खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर
मसौढी एसडीएम की अध्यक्षता मे हुई बैठक
मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में सभी जन वितरण विक्रेताओं के साथ एक विशेष बैठक की गई. जहां सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. बताया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अधीन लक्षित जन वितरण प्रणाली के लाभुकों के लिए अब आधार कार्ड से सिडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
सभी राशन कार्डधारी अपने कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों को निशुल्क आधार सीडिंग अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां पॉस मशीन के माध्यम से करा लें. यदि किसी सदस्य की आधार सीडिंग पूर्व में की गई है तो उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं होगी.'- मुकेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
आधार कार्ड से सिडिंग कराना अनिवार्य
आधार कार्ड से सिडिंग को लेकर प्रखंड स्तरी पर दो चरणों में एक विशेष शिविर लगाया जाएगा और इस शिविर में सभी राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड से सिडिंगग की जाएगी.
सिडिंग नहीं तो राशन नहीं
सिडिंग नहीं कराए जाने वाले लाभुक का मार्च से राशन रोक दिया जाएगा. सीडिंग के लिए प्रथम चरण के लिए 15 फरवरी से 16 फरवरी 2021 तक की समय निर्धारित की गई है. जबकि द्वितीय चरण के लिए 24 फरवरी 25 फरवरी तक के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा.