पटना(मसौढ़ी): राजधानी के मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद यादव का मंगलवार को निधन हो गया. वह लंबे अरसे से गंभीर बिमारी के चपेट में थे और लगातार उनका इलाज चल रहा था. विधायक के निधन के बाद पूरे मसौढ़ी मे शोक की लहर है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे शहर मे अर्थी जुलूस निकाला गया.
पूर्व विधायक का निधन
बता दें कि दिवगंत धर्मेंद्र प्रसाद ने पहली बार साल 2000 में राजद पार्टी से मसौढ़ी विधानसभा से जीत हासिल की थी. हाल के दिनों में धर्मेंद्र प्रसाद यादव बीजेपी मे शामिल हुए थे. वहीं पिछले महीने उन्होंने पैक्स के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. इसी दौरान धर्मेंद्र प्रसाद की तबियत काफी बिगड़ गयी थी और तब से उनका ईलाज चल रहा था.
जनता के बीच थे काफी लोकप्रिय
मिली जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता सेनानी स्व. ब्रजलाल प्रसाद के सुपुत्र धर्मेंद्र प्रसाद यादव का राजनीतिक कैरियर काफी साफ-सुथरा रहा है. हमेशा जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरने वाले और हमेशा समाजिक कार्यों तत्पर रहने वाले धर्मेंद्र प्रसाद जनता के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए थे. वहीं, मंगलवार को मसौढ़ी उनके पैतृक आवास कोल्हाचक में पार्थिव शरीर को लाया गया. इसके बाद पूरे शहर में अर्थी जुलूस निकाला गया. जिसमे हजारों की संख्या में मसौढ़ी वासी शामिल हुए.