पटना (मसौढ़ी): दहेज प्रथा एक ऐसी कुरीति बन गई है, जिसने न जाने कितने ही परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया है. चंद पैसों के लिए आए दिन किसी न किसी महिला को अपनी जान गंवानी पड़ती है. बिहार की राजधानी पटना में दहेज के लिए महिला की हत्या (Woman Murdered For Dowry in Patna) कर दी गई. घटना मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना (Patna Dhanrua police station) क्षेत्र की है. यहां एक विवाहिता की पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई और फिर शव को घर में गिट्टी के अंदर दबा दिया गया. महिला की पहचान दीपू कुमार की पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - Banka Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या, FIR दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सोनी कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले सकरपुरा गांव निवासी दीपू कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चला. लेकिन फिर बाद में ससुराल वालों की ओर से दहेज को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे. विवाहिता के विरोध करने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे और दहेज की मांग करने लगे. हालांकि, इस बीच कई दफा दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ. इसके बावजूद सोनी की हत्या कर दी गई और शव को छिपाने के लिए घर में गिट्टी से दबा दिया गया.
बताया जाता है कि ग्रामीणों को जब विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी के अंदर दबाने जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले में मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद शिकायत धनरुआ थाना में दर्ज करवायी है. लेकिन इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें - दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दांत से काटा, फिर फंदे पर लटकाया
यह भी पढ़ें - कैमूर में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
यह भी पढ़ें - दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने अपने दोस्त से करवा दिया पत्नी का दुष्कर्म
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP